नेपाल: विमान हादसे में मारे गए 21 शव समेत ब्लैक बॉक्स बरामद, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने जताया शोक

नई दिल्ली: दुर्घटना का शिकार हुए तारा एयर के विमान को खोजने का काम सोमवार सुबह से लेकर देर शाम तक चला. नेपाली सेना लगातार पूरे इलाके की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि सेना ने उस स्थान का पता लगा लिया है, जहां पर रविवार को विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जानकारी के मुताबिक अब तक सेना ने 21 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं और बाकी बचे 1 शव की तलाश जारी है। बता दें कि निजी एयरलाइन तारा एयर के इस 9 NAET जुड़वां इंजन वाले विमान में कुल 22 लोग सवार थे। ये विमान रविवार की सुबह पर्वतीय मुस्तांग जिले में लापता हो गया था। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अभी भी एक शव लापता है, जिसकी तालाश सेना कर रही है. बयान में कहा गया की 21 शवों में से 10 शवों को काठमांडू लाया गया है जबकि 11 शव आधार शिविर ले जाए गए हैं जहां से राहत कार्य का समन्वय हो रहा है.

शवों की पहचान मुश्किल

बताया जा रहा है कि विमान में सवार जिन लोगों के शव बरामद हुए है। उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। फिलहाल नेपाल पुलिस के स्थानीय जिले के निरीक्षक राज कुमार तमांग के नेतृत्व में एक टीम दुर्घटनास्थल की जांच कर रही है। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यात्रियों के शवों की पहचान में अभी परेशानी आ रही है।

तलाशी अभियान जारी

बता दें कि इससे पहले आज सुबह तारा एयर के विमान का तलाशी अभियान फिर से शुरू हो गया। नेपाली सेना ने बताया कि रविवार को मस्टैंग जिले में बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त विमान की तलाश में तैनात सभी हेलीकाप्टरों को बंद कर दिया गया था।

22 लोग थे सवार

तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के अनुसार, विमान में कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी के साथ 19 यात्री सवार थे। जिसमें 13 नेपाली, 4 भारतीय और 2 जापानी थे। टएटीसी से संपर्क टूटने के बाद विमान में सवार लोगों की जानकारी सार्वजनिक की गई।

4 भारतीय भी थे सवार

नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार, लापता विमान में 4 भारतीय थे जो एक ही परिवार से मुंबई से आए थे। एयरलाइन ने यात्रियों की सूची जारी की है, जिनमें चार भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में की है।

राष्ट्रपति और पीएम ने जताया शोक

इस विमान हादसे पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने एअर विमान दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए एक 5 सदस्यी पैनल का गठन किया है.

यह भी पढ़े;

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Tags

nepalNepal Newsnepal planeNepal plane crashनेपालनेपाल विमाननेपाल विमान दुर्घटनानेपाल समाचार
विज्ञापन