नई दिल्ली: मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग का लाइसेंस कैंसिल होने के बाद अब दिल्ली का बीएल कपूर अस्पताल विवाद में फंस गया है. अस्पताल पर एक शख्स ने बेटी का शव देने से पहले 9 लाख रुपए जमा कराने का आरोप लगाया है. कुछ दिनों पहले जिंदा नवजात को मृत बताने के मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए शालीमार बाग मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था. इसी बीच एक शख्स ने करोल बाग के बीएल कपूर अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनकी 9 साल की मासूम बच्ची की जान गई है. परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने अपनी बच्ची का शव मांगा तो डॉक्टरों ने पहले तो साढ़े 9 लाख रुपये का बिल थमा दिया और कहा कि जब तक पैसे नहीं भरेंगे बॉडी को हैंडओवर नहीं किया जाएगा. अब परिजन इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं अस्पताल का कोई भी पक्ष अभी तक तक इस मामले में सामने नहीं आया है.
बच्ची के पिता नीरज गर्ग का कहना है कि करोल बाग स्थित नामी बीएल कपूर अस्पताल में उनकी बच्ची की ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी. उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर के दिन हमनें अपनी बेटी के इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. 11 नवंबर को अस्पताल में बच्ची का बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया. 23 नवंबर को बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी. जांच में इंफेक्शन की शिकायत मिली. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद ही उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सिर में तेज दर्द भी रहने लगा था. लेकिन डॉक्टर कहते रहे कि सब कुछ ठीक है. गर्ग का कहना है कि तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. 25 नवंबर को डॉक्टरों ने कहा अब बच्ची को बचाया नहीं जा सकता.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस घटना के संबंध में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आरोपों पर अस्पताल का बचाव कर रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों (एक लड़का और एक लड़की) को जन्म दिया था. परिजनों के अनुसार, डिलीवरी के समय बच्ची की मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने दूसरे नवजात की हालत भी नाजुक बताई थी और महज एक घंटे के भीतर ही डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया था. अस्पताल ने दोनों बच्चों की मृत शवों को को प्लास्टिक के एक बैग में लपेटकर परिजनों को सौंप दिया था.
परिजन बच्चों के शवों को लेकर घर लौट रहे थे कि रास्ते में ही उसमें हलचल देखने को मिली. जिसके बाद पैकेट खोला गया तो उसमें एक बच्चे की सांसें चल रही थीं. जिसके बाद परिवार वालों ने बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. परिवार वालों ने मैक्स हॉस्पिटल की इस करतूत की शिकायत पुलिस में की. 4 दिसंबर को इस मामले में दिल्ली पुलिस ने घटना वाले दिन डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट के साथ-साथ पूरे स्टफ की जानकारी मांगी थी. दिल्ली पुलिस के एक्शन के एक दिन बाद अस्पताल प्रबंधन ने चार डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया था.
नवजात मौत मामले में केजरीवाल सरकार ने मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द किया
मैक्स हॉस्पिटल की लापरवाही सामने आने के बाद जब केजरीवाल सरकार ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया तो सोशल मीडिया पर केजरीवाल की जमकर तारीफ हुई.
केजरीवाल की हुई थी जमकर तारीफ
ट्विटरबाज केजरीवाल को इतना बड़ा और कड़ा फैसला लेने पर बधाईयों का तांता लग गया था. यूजर्स ने तो इसे राजनीति से उपर उठकर कार्रवाई बताया था. जबकि कुछ यूजरों ने इसे मैक्स हॉस्पिटल के खिलाफ कड़ा ऐक्शन बताते हुए केजरीवाल सरकार को इस प्रकार की पहली सरकार बताया था. मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने के बाद यूजरों ने कहा था कि अभी तो ये केवल शुरुआत है. कुछ यूजरों ने मांग करते हुए कहा कि अगली कार्रवाई फोर्टिस हॉस्पिटल के खिलाफ होनी चाहिए. केजरीवाल सरकार की इस कार्रवाई के बाद यूजरों ने देश की अन्य राज्य सरकारों को भी टारगेट किया था.
Nupur Sharma Photos: दिल्ली BJP की तेजतर्रार प्रवक्ता नूपुर शर्मा की फोटो प्रोफाइल
Alka Lamba Photos: आम आदमी पार्टी की तेजतर्रार विधायक अलका लांबा की फोटो प्रोफाइल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…