Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलवानों के समर्थन में जतंर-मंतर पहुंचे BKU नेता, सरकार और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पहलवानों के समर्थन में जतंर-मंतर पहुंचे BKU नेता, सरकार और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के साथ 3 मई की रात हुई कथित मारपीट के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच अब पहलवानों के समर्थन विपक्षी दलों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता भी जंतर-मंतर पहुंचना शुरू हो गए हैं। हालांकि […]

Advertisement
पहलवानों के समर्थन में जतंर-मंतर पहुंचे BKU नेता, सरकार और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
  • May 4, 2023 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के साथ 3 मई की रात हुई कथित मारपीट के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच अब पहलवानों के समर्थन विपक्षी दलों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता भी जंतर-मंतर पहुंचना शुरू हो गए हैं। हालांकि पुलिस बैरिकेडिंग की वजह से वे धरनास्थल के पास नहीं जा पा रहे हैं।

इनखबर से बातचीत में बीकेयू नेताओं ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जो पहलवान देश का नाम रोशन करते हैं, मेडल लाते हैं, उनका लगातार शोषण किया जा रहा है।

बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है

किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन हमें अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रहा है। कल रात में पहलवानों के साथ जो हुआ है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसे सभी ने देखा है। जनता को कमजोर नहीं समझना चाहिए। ये तानाशाही सरकार पहले किसानों और अब पहलवानों के साथ गलत बर्ताव कर रही है। अब आगे दिल्ली में क्या होगा, ये सरकार खुद देख ले।

पूनिया ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

बजरंग पूनिया ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने 3 मई की रात दिल्ली पुलिस के साथ हुई कथित धक्का-मुक्की और कहासुनी की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस वालों ने पहलवानों पर हमला कर दो रेसलर के सिर फोड़ दिए। साथ ही विनेश फोगाट को गाली दी और साक्षी मलिक, संगीता फोगाट के साथ बदसलूकी की।

कुछ लोग हमारा आंदोलन दूसरी दिशा में ले जाना चाहते हैं: बजरंग पूनिया - some people want to take our movement in another direction bajrang punia

दुष्यंत और राहुल के सिर फोड़े गए

उन्होंने चिठ्ठी में लिखा है कि हम ओलंपियन दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान 3 मई की रात करीब 11 बजे जब हम अपने रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली पुलिस के ACP धर्मेंद्र ने 100 से अधिक पुलिस वालों के साथ हमारे ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में हमारे साथी दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फोड़ दिए गए।

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Advertisement