Inkhabar logo
Google News
बीजेपी की सोची समझी साजिश…वक्फ कानून संशोधन बिल पर तेजस्वी यादव बोले

बीजेपी की सोची समझी साजिश…वक्फ कानून संशोधन बिल पर तेजस्वी यादव बोले

नई दिल्ली: वक्फ कानून संशोधन बिल गुरुवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस बिल को लेकर इंडिया गठबंधन लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वक्फ कानून संशोधन बिल का विरोध किया है और कहा है कि वक्फ कानून में संशोधन बिल बीजेपी की सोची समझी साजिश है, जिसमें जदयू-लोजपा सहभागी है.

तेजस्वी ने रखा अपना पक्ष

तेजस्वी यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि वक्फ कानून में संशोधन एक सोची समझी साजिश के साथ बीजेपी ला रही थी तथा जदयू-लोजपा इस प्रक्रिया में सहभागी रही. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित अनेक मुस्लिम तंजिमों, दानिशवरों और हमारी पार्टी के मुस्लिम लीडरान से प्राप्त सुझाव एवं विमर्श उपरांत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी और मैंने लोकसभा और राज्य सभा के अपने सांसदों को इस संविधान विरोधी बिल का पुरजोर विरोध करने को कहा था. संविधान की धारा-29 हर धर्म को स्वायत्तता और स्वतंत्रता देती है और उसका सम्मान खारिज करने की हर नीति और नीयत के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे. संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में हमारे दल के सदस्य बिंदुवार हर पहलू पर अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे.

वक़्फ़ क़ानून में संशोधन एक सोची समझी साज़िश के साथ भाजपा ला रही थी तथा जदयू-लोजपा इस ध्रुवीकरण के औज़ार में सहभागी रही।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित अनेक मुस्लिम तंज़िमों, दानिशवरों और हमारी पार्टी के मुस्लिम लीडरान से प्राप्त सुझाव एवं विचार विमर्श उपरांत हमारे…

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 8, 2024

विपक्षी का विरोध

सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ कानून से संबंधित एक विधेयक पेश किया और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजने की अनुशंसा की. इस पर विपक्षी दलों ने लोकसभा में पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह खतरनाक विधेयक संविधान और संघवाद पर हमला है तथा मुस्लिम विरोधी है.

पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी

Tags

bihar newsRJD NewsTejashwi Yadavtejashwi yadav newsWaqf Amendment Billwaqf amendment bill 2024Waqf Amendment Bill in Lok SabhaWaqf BillWhat is Waqf Amendment Bill
विज्ञापन