Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7-8 मार्च को आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट, आज कोर कमेटी की बैठक में फाइनल होंगे नाम

7-8 मार्च को आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट, आज कोर कमेटी की बैठक में फाइनल होंगे नाम

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 7-8 मार्च को जारी कर सकती है. इससे पहले भाजपा ने शनिवार (2 मार्च) को आम चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसके बाद अब पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची तैयार करने में लग […]

Advertisement
(जेपी नड्डा-अमित शाह)
  • March 6, 2024 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 7-8 मार्च को जारी कर सकती है. इससे पहले भाजपा ने शनिवार (2 मार्च) को आम चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसके बाद अब पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची तैयार करने में लग गई है. जिसे लेकर आज बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कोर कमेटी की बैठक होगी. इस मीटिंग में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची हुई लोकसभा सीटों पर चर्चा की जाएगी.

इन राज्यों के उम्मीदवारों का होगा ऐलान

बताया जा रहा है कि इस अहम मीटिंग में पार्टी दूसरी सूची के लिए प्रत्याशियों के नाम को फाइनल करेगी. जिसके बाद 7 या 8 मार्च को भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक इस सूची में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हो सकते हैं.

कई दिग्गजों नेताओं का कटेगा पत्ता?

बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने जिस तरह से पहली सूची में कई दिग्गज नेताओं को साइडलाइन किया था, उसी प्रकार दूसरी सूची में भी कई सारे नेताओं का पत्ता काटा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP के सामने मुश्किल खड़ी करेगी रामदास आठवले की पार्टी, रखी ये डिमांड

Tags

Advertisement