Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में चला बीजेपी का पॉलिटिकल बुलडोजर, चिराग-त्यागी को बता दिया या तो साथ या फिर साफ!

बिहार में चला बीजेपी का पॉलिटिकल बुलडोजर, चिराग-त्यागी को बता दिया या तो साथ या फिर साफ!

पटना। केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक में इस बात पर जोर दिया था कि जनता के बीच सभी घटक दलों की आवाज एकमत में जायेगी। हालांकि हालिया कुछ घटनाओं को देखे तो उससे जाहिर होता है कि एनडीए के […]

Advertisement
बिहार में चला बीजेपी का पॉलिटिकल बुलडोजर, चिराग-त्यागी को बता दिया या तो साथ या फिर साफ!
  • September 2, 2024 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना। केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक में इस बात पर जोर दिया था कि जनता के बीच सभी घटक दलों की आवाज एकमत में जायेगी। हालांकि हालिया कुछ घटनाओं को देखे तो उससे जाहिर होता है कि एनडीए के सहयोगी दलों ने कई बार पार्टी लाइन से हटकर अपनी बात रखी।

या तो साथ या साफ

बीजेपी को लोजपा( रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान कई मुद्दों पर आंखें दिखा रहे थे लेकिन तभी साइडलाइन चल रहे पशुपति पारस से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की और चिराग को सख्त संदेश दे दिया। इधर जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी भी दिल्ली में बैठे बैठे हर मुद्दे पर बड़े बेबाकी से अपनी राय रख रहे थे। तभी अचानक से जदयू के मुख्य प्रवक्ता पद से उनकी छुट्टी कर दी गई।

बिन बोले चला दिया हंटर

सूत्रों की माने तो बीजेपी ने इन दोनों को सख्त संदेश दिया है कि पार्टी लाइन से बाहर जाने पर कार्रवाई भी हो सकती है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और हाल ही में ही राज्यसभा गए संजय झा ने अचानक केसी त्यागी को इस्तीफा देने की कहा। भले ही इसके नीचे निजी कारण बताया जा रहा है लेकिन बीजेपी ने अपना हंटर चला दिया है। पशुपति पारस से मुलाकात के बाद चिराग पासवान भी भागे भागे अमित शाह से मिलने पहुंच गए थे। बिहार के सियासी गलियारों में यहीं चल रहा है कि बीजेपी ने दोनों पर पॉलिटिकल हंटर चला दिया है।

यह भी पढ़ें-

नीतीश-चिराग-जयंत के बाद अब NDA के इस नेता ने दिखाए बागी तेवर! टेंशन में बीजेपी

Advertisement