कन्याकुमारी/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं तमिलनाडु की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख पा रहा हूं. तमिलनाडु में इस बार भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन डीएमके और कांग्रेस के इंडी गठबंधन का […]
कन्याकुमारी/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं तमिलनाडु की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख पा रहा हूं. तमिलनाडु में इस बार भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन डीएमके और कांग्रेस के इंडी गठबंधन का सारा घमंड तोड़ देगा.
पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, ये बहुत दूर तक जाने वाली है. मैं साल 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक गया था. इस बार मैं कश्मीर से होकर कन्याकुमारी आया हूं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने उन लोगों को नकार दिया है, जो देश तोड़ने का सपना देखते हैं. अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा करने वाले हैं.
जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि INDI गठबंधन कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बनने देगा. इन लोगों का इतिहास घोटालों से भरा हुआ है. इनकी राजनीति का आधार लोगों को लूटकर सत्ता में आना है. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाएं होती हैं, वहीं दूसरी ओर इन लोगों के करोड़ों के घोटाले होते हैं.
… तो उसको टुकड़ों में फाड़ देता, तमिलनाडु के मंत्री ने दी PM मोदी को मारने की धमकी