नई दिल्ली। Congress on EVM: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ईवीएम बनाने वाली कंपनी) में भाजपा ऑफिस के पदाधिकारी और नॉमिनी डायरेक्टर हैं, तब क्या ईवीएम सुरक्षित हैं? If Bharat Electronics Ltd, […]
नई दिल्ली। Congress on EVM: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ईवीएम बनाने वाली कंपनी) में भाजपा ऑफिस के पदाधिकारी और नॉमिनी डायरेक्टर हैं, तब क्या ईवीएम सुरक्षित हैं?
If Bharat Electronics Ltd, the Company that manufactures EVM, has BJP Office bearers & Nominees as Directors,
Are #EVM ‘s safe?Can there be free & fair elections?
Who’ll protect the sanctity of Elections?
Why is #ECI silent?
SPEAK UP, SAVE DEMOCRACY !…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 30, 2024
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस स्थिति में मुक्त और स्वतंत्र चुनाव हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि इलेक्शंस की पवित्रता को कौन बचाएगा? आखिरकार इस मसले पर इलेक्शन कमीशन शांत क्यों है? उन्होंने कहा कि बोलिए और लोकतंत्र बचाइए! बता दें कि इससे पहले भी तमाम विपक्षी दल ईवीएम की विश्वसनियता पर सवाल उठा चुके हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कांग्रेसी प्रवक्ता की तरफ से ये पोस्ट ऐसे समय पर किया गया है जब हाल में चुनाव आयोग को इस मामले को लेकर पत्र लिखा गया था। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत सरकार में सचिव स्तर के अधिकारी रह चुके सेवानिवृत आईएएस अधिकारी ईएएस शर्मा ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिख कर कहा कि ईवीएम बनाने वाली कंपनी के 4 स्वतंत्र निदेशक भाजपा से जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि भाजपा से जुड़े इन व्यक्तियों को निदेशक पद से हटाया जाए।