नई दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. हम आपको बताना चाहेंगे कि ये दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित की गई है और इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए है […]
नई दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. हम आपको बताना चाहेंगे कि ये दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित की गई है और इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए है . बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होने वाली है.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 10 हजार से ज्यादा सांसद हिस्सा ले सकते हैं. जल्द ही आम चुनाव की घोषणा होने की उम्मीद है. ऐसे में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय चुनाव है और राष्ट्रीय चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हो रही है. इस बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर भी प्रकाश डाला जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने दीप जलाकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत की. इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नाडा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
दरअसल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सत्र में शामिल हुईं बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा है कि ‘हर भारतीय का दिल भरा हुआ है, ये स्वर्ग जैसा लग रहा है’ और हमें उम्मीद है कि ये जारी रहे . बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि राहुल गांधी कोई न्याय यात्रा नहीं कर रहे हैं, वो सिर्फ अपनी टीशर्ट का दिखावा कर रहे हैं’.
Ayushman Card: जानें आयुष्मान कार्ड से किसको मिलेगा लाभ और इसका आवेदन कैसे करें