लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर दलितों को अपनी तरफ करने की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी राज्य में बीजेपी की सियासी जमीन को मजबूत करने में जुट गए हैं. सीएम योगी आज प्रतापगढ़ का दौरा करेंगे. इस दौरान वे दिनभर के कार्यक्रमों के बाद रात्रि में दलित के घर भोजन करेंगे. योगी आदित्यनाथ 8.20 बजे ग्राम खूझा पुरवा कन्धई मधुपुर निवासी दयाराम सरोज के आवास पहुंचकर भोजन करेंगे.
बताया जा रहा है कि दयाराम सरोज के घर सीएम योगी के आगमन को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. सीएम के अलावा 25 अन्य लोगों का भोजन तैयार किया जा रहा है. दयाराम सरोज का घर करोड़पतियों में गिना जाता है. उनके परिवार को पांच लोग सरकारी नौकरी में हैं. सीएम प्रतापगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम का 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सीएम तहसील, थाना अस्पताल, गेंहू क्रय केंद्र और मलिन बस्ती के स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है.
गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे और समझेंगे. योगी गांव में ही स्कूल में रात्रि विश्राम करेंगे. मंगलवार को सीएम सुबह 7.50 बजे से 8 बजे तक उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्धई मधुपुर परिसर से स्कूल चलो अभियान का आगाज करेंगे. इसके बाद सुल्तानपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे. यह पहली बार है कि यूपी सीएम किसी गांव में रात्रि विश्राम करने जा रहे हैं. इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वे पश्चिमी यूपी के अमरोहा जिले के मेहंदीपुर गांव का दौरा करेंगे. सीएम योगी के रात्रि विश्राम के दोनों कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए बीजेपी के ग्राम स्वराज अभियान का हिस्सा हैं.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…