Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी का खतरनाक प्लान! उमर अब्दुल्ला की नींद होगी हराम 

जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी का खतरनाक प्लान! उमर अब्दुल्ला की नींद होगी हराम 

जम्मू- कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना पर गाज गिरनी तय है। रैना अपनी खुद की विधानसभा सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी हाथों हार गए थे।

Advertisement
  • December 30, 2024 1:22 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद अब बीजेपी ने नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही जम्मू-कश्मीर के अपने संगठन में बड़ा फेरबदल करने वाली है। इस दौरान कई बड़े नेताओं की छुट्टी हो सकती है।

रविन्द्र रैना की विदाई पूरी तरह तय

जानकारी के मुताबिक जम्मू- कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना पर गाज गिरनी तय है। मालूम हो कि रविंद्र रैना को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली थी। रैना अपनी खुद की विधानसभा सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी के हाथों हार गए थे। करीब साढ़े सात हजार वोट से चुनाव जीते चौधरी फिलहाल डिप्टी सीएम हैं।

इन राज्यों के नेताओं पर गिरेगी गाज

जानकारी के मुताबिक जिन राज्यों के नेताओं के नेताओं पर गाज गिर सकती है, उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा शामिल है। बताया जा रहा है कि इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। इसके साथ इन राज्यों के प्रादेशिक संगठन में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।

लोकसभा में खराब रहा था प्रदर्शन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। यूपी में जहां पार्टी को 33 सीटों का नुकसान हुआ था। वहीं, महाराष्ट्र में पार्टी को 13 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी को कई सीटें गंवानी पड़ी थी, जिसकी वजह से पार्टी ने केंद्र में बहुमत खो दिया।

240 सीटों पर सिमट गई पूरी पार्टी

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 282 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिलीं और पार्टी ने पहले से बड़ा बहुमत हासिल किया। हालांकि 2024 के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा। चुनाव से पहले जहां पार्टी 400 पार के नारे लगा रही थी, वहीं चुनाव परिणाम में बीजेपी सिर्फ 240 पर सिमट गई और एनडीए 290 से कुछ ज्यादा ही सीटें ला पाया।

Tags

bjp news
Advertisement