Advertisement

यूपी में अभी बीजेपी का और बुरा हाल होगा… पूर्व सांसद की भविष्यवाणी से योगी परेशान!

लखनऊ: यूपी के अमरोहा से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता दानिश अली ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. दानिश ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास जो राजनीतिक आधार था, वो अब खिसक चुका है. यूपी में अब बीजेपी का और भी बुरा हाल […]

Advertisement
यूपी में अभी बीजेपी का और बुरा हाल होगा… पूर्व सांसद की भविष्यवाणी से योगी परेशान!
  • July 20, 2024 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: यूपी के अमरोहा से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता दानिश अली ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. दानिश ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास जो राजनीतिक आधार था, वो अब खिसक चुका है. यूपी में अब बीजेपी का और भी बुरा हाल होने वाला है.

राज्य की आधी सीट भी नहीं जीत पाए

पूर्व सांसद दानिश अली ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने दावा किया था कि वो यूपी में सभी 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतेंगी. लेकिन हुआ क्या, वे लोकसभा चुनाव में 33 सीटों पर सिमट गए. राज्य की सत्ता में में पिछले सात सालों से काबिज बीजेपी आधी सीट भी नहीं जीत सकी.

अब इनका आपस में घमासान चल रहा

दानिश ने आगे कहा कि यूपी में झटका खाने के बाद बीजेपी वाले आपस में लड़ रहे हैं. उनके नेताओं के बीच घमासान चल रहा है. ब्यूरोक्रेसी किसी भी भाजपाई की नहीं सुन रही है. वहीं कोई कह रहा है कि सरकार में सिर्फ एक जी जाति के लोगों का कब्जा है. बीजेपी वाले अलग-अलग आरोप लगाकर आपस में लड़ रहे हैं. अभी आगे देखिए, इनका यूपी में और भी बुरा हाल होने वाला है.

यह भी पढ़ें-

यूपी में सीएम योगी ने चला ब्रह्मास्त्र… अब उप-चुनाव में भाजपा की जीत तय समझो!

Advertisement