कटक/भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए पीएम मोदी सोमवार यानी 20 मई को ओडिशा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ढेंकनाल और कटक में जनसभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कटक में कहा कि 10 जून को ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी का पहला मुख्यमंत्री शपथ लेगा और ये तय है. इसके साथ ही दिल्ली में तीसरी बार मोदी की सरकार शपथ लेगी, ये बात भी तय है.
इससे पहले ढेंकनाल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा की बीजू जनता दल (BJP) की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. मुठ्ठीभर भ्रष्टाचारी लोग सीएम आवास और कार्यालय पर कब्जा जमाए बैठे हैं. वहीं, बीजेडी के छोटे-छोटे नेता भी आज करोड़ों रुपये के मालिक बन गए हैं.
बता दें कि दोनों जनसभाओं को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी पुरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा के लिए रोड शो किया. मालूम हो कि आने वाली 25 मई को ओडिशा के ढेंकनाल, पुरी और कटक में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं. सोमवार यानी आज राज्य में दूसरे चरण की 35 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके बाद 25 मई को 42 और 1 जून को भी 42 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…