• होम
  • देश-प्रदेश
  • 10 जून को ओडिशा में बीजेपी का सीएम लेगा शपथ… कटक में दहाड़े पीएम मोदी

10 जून को ओडिशा में बीजेपी का सीएम लेगा शपथ… कटक में दहाड़े पीएम मोदी

कटक/भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए पीएम मोदी सोमवार यानी 20 मई को ओडिशा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ढेंकनाल और कटक में जनसभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कटक में कहा कि 10 जून को ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी का पहला मुख्यमंत्री शपथ लेगा और ये तय है. इसके साथ ही […]

(ओडिशा के कटक में पीएम मोदी)
inkhbar News
  • May 20, 2024 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

कटक/भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए पीएम मोदी सोमवार यानी 20 मई को ओडिशा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ढेंकनाल और कटक में जनसभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कटक में कहा कि 10 जून को ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी का पहला मुख्यमंत्री शपथ लेगा और ये तय है. इसके साथ ही दिल्ली में तीसरी बार मोदी की सरकार शपथ लेगी, ये बात भी तय है.

भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है BJD सरकार

इससे पहले ढेंकनाल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा की बीजू जनता दल (BJP) की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. मुठ्ठीभर भ्रष्टाचारी लोग सीएम आवास और कार्यालय पर कब्जा जमाए बैठे हैं. वहीं, बीजेडी के छोटे-छोटे नेता भी आज करोड़ों रुपये के मालिक बन गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने पुरी में किया रोड शो

बता दें कि दोनों जनसभाओं को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी पुरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा के लिए रोड शो किया. मालूम हो कि आने वाली 25 मई को ओडिशा के ढेंकनाल, पुरी और कटक में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं. सोमवार यानी आज राज्य में दूसरे चरण की 35 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके बाद 25 मई को 42 और 1 जून को भी 42 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें-

आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी