नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में आज सुबह एक बड़ी बैठक हुई है. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हुए. बताया जा रहा है कि 1 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई और रणनीति तैयार की गई.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस बड़ी बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों, पार्टी की ओर से चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान, पार्टी के विस्तार अभियान को लेकर बातचीत हुई. इसके साथ ही मिशन साउथ को लेकर मीटिंग में विशेष चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी की कोशिश में जुटी बीजेपी की नजरें दक्षिण भारत पर हैं. भाजपा दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन कर उत्तर भारत से हो रहे सीटों के नुकसान की भरपाई करना चाहती है.
बता दें कि, इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. मीटिंग में तय हुआ कि आगामी सभी चुनाव भाजपा और शिवसेना गठबंधन में ही लड़ेंगे, जिनमें लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय के चुनाव शामिल हैं.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…