नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने का वक्त रह गया है लेकिन उससे पहले पांच राज्यों में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आरोप – प्रत्यारोप दौर शुरू हो गया है। बुधवार को आम आदमी पार्टी […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने का वक्त रह गया है लेकिन उससे पहले पांच राज्यों में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आरोप – प्रत्यारोप दौर शुरू हो गया है। बुधवार को आम आदमी पार्टी नें बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने मेरी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगी दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के निर्माण में धांधलेबाजी को लेकर सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने के बाद यह आप की ये प्रतिक्रिया आई है.
आम आदमी पार्टी ने लगाए बीजेपी पर आरोप
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती है गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इससे भाजपा की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी। इसी कारण देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाला गया। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करने के लिए सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोगों का प्यार और आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज़्यादा केस किए और जांच कराई। किसी में कुछ नहीं निकला। बंगले के निर्माण में भी कुछ नहीं निकलेगा. भाजपा चाहे जितनी मर्ज़ी जाँच करवा ले अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कसम खाई है, वह भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाकर रहेंगे।इसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।