कश्मीर: जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है. आज गुरुवार को आतंकियों ने बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है, जिसके चलते तमाम लोग घाटी से पलायन भी करने लगे हैं. आम नागरिको और सुरक्षाबलों की हत्या पर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वहीँ इस पर अब बीजेपी का जवाब सामने आया है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता रविन्द्र रैना ने कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर जवाब देते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का एक नया तरीका अपनाया है. पाकिस्तान ही कश्मीर में ऐसी घिनौनी साजिश रचने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोगों को नए तरीके से मारा जा रहा है. कश्मीर में 1984-85 जैसे हालत बनाए जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि आतंकवादी कश्मीर में इंसानियत का कत्ल कर रहे हैं. उन्होंने ऑपरेशन ऑलआउट का जिक्र करते हुए कहा कि, कश्मीर में लश्कर और बाकी आतंकी संगठनों के कई आतंकी मारे गए हैं.
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. पार्टी की तरफ से कहा गया कि “बरसों से कश्मीर का नाम लेकर राजनीति करने वाली भाजपा आजकल कहां गायब है, किसी को कुछ नहीं पता. उन्होंने कहा कि आतंकियों के अंदर से डर और भय पूरी तरह से खत्म हो गया है, जिस तरह से तहसील और बैंक में घुसकर कर्मचारियों की हत्या की जा रही है, स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.”
कांग्रेस पार्टी ने फिल्म कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा. पार्टी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री ने षड्यंत्र तो रचा था- प्रोपेगेंडा मूवी के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाया जाए, मगर अब सच्चाई बाहर आ रही है- कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हमले बढ़ रहे हैं. देश पूछ रहा है- प्रधानमंत्री जी, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा कब दोगे?”
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…