इलाहाबाद में एक भाजपा विधायक की दादागिरी तब देखने को मिली जब उसे शहर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मठ बाघंबरी गद्दी मठ के जाने की इजाजत नहीं दी गई . विधायक ने उन्हें रोक रहे एएसपी को जूतों से मारने की धमकी तक दे डाली.
नई दिल्ली. बड़े नेताओं- विधायकों को अक्सर ही अपने औहदे के बल पर रौब गांठते देखा जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ शनिवार को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ जहां बीजेपी के एक विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने एएसपी को जूता मारने तक की धमकी दे डाली. दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद के दौरे पर आए थे. ऐसे में जिस समय मुख्यमंत्री योगी संगम और लेटे हनुमान जी का दर्शन करने के बाद मठ बाघंबरी गद्दी मठ पहुंचने वाले थे तभी ये घटना हुई. बता दें कि बीजेपी के इस विधायक पर पहले भी जिले के एक सब इंस्पेक्टर को फोन पर गाली देने के आरोप लग चुके हैं.
मठ बाघंबरी गद्दी मठ में केवल संतों-महंतों और मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रियों के प्रवेश की अनुमति थी इसके अलावा मीडिया या किसी अन्य को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. ऐसे में योगी के कार्य़क्रम में शामिल होने के लिए हर्षवर्धन बाजपेयी भी पहुंचे थे. सीएम के साथ अंदर जाने की कोशिश कर रहे हर्षवर्धन को गेट पर ही एएसपी गंगा पार सुनील सिंह ने रोक दिया और कहा कि उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इतनी सुनते ही हर्षवर्धन आगबबूला हो गए और एएसपी के साथ झगड़ा करने लगे. विधायक ने एएसपी से बड़ी ही अभद्र भाषा में बात की. उन्होंने कहा कि ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते. तुम लोग लातों की ही भाषा समझते हो.’
https://twitter.com/pankajjha_/status/997842213949394944
बताते चलें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब हर्षवर्धन बाजपेयी ने ऐसी कोई हरकत की हो. बल्कि इससे पहले भी वे एक पुलिस अधिकारी को फोन पर गाली देने के मामले में आरोपी पाए गए हैं.
कर्नाटक में बीजेपी की जीत पर NDA की पार्टियों ने कहा- 2019 में भी चलेगा मोदी का करिश्मा
RSS नाराज: येदियुरप्पा के बाद बीजेपी सरकार बनवाने वाले गवर्नर वजूभाई भी देंगे इस्तीफा !