नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश की कमान मोहन यादव को सौंपी गई है। विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ की बागड़ोर संभालेंगे। वहीं, राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है। बीजेपी के सीएम के नामों की घोषणा के बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी का एजेंडा (BJP’s Agenda For 2024 Election) साफ हो गया है। तीनों राज्यों को सीएम जिस तरह से चुने गए हैं, यह सीधा लोकसभा चुनाव की तैयारी को दर्शा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने तीनों राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के रुप में भाजपा ने जातिगत समीकरण बैठाने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश में ओबीसी, छत्तीसगढ़ में आदिवासी और राजस्थान में ब्राह्मण को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना एजेंडा (BJP’s Agenda For 2024 Election) साफ कर दिया है।
मध्य प्रदेश में मोहन यादव (Mohan Yadav) को सीएम बनाया गया है। ये ओबीसी समाज से आते हैं। तो एमपी में एक ओबीसी को मुखिया बनाकर बीजेपी ने यहां ओबीसी वोट साधने की कोशिश की है। यहां ओबीसी समाज का काफी अहम माना जाता है।
छत्तीसगढ़ में एक विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) को मुख्यमंत्री बनाया गया है। ये आदिवासी समाज से आते हैं। इस तरह से छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी को आगे कर बीजेपी ने यहां आदिवासी वोट को अपने पक्ष में कर लिया है। बता दें कि यहां की लगभग एक तिहाई आबादी आदिवासी है।
राजस्थान में भाजपा ने भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है। भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से हैं। तो इन्हें मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण वोटर्स को साधने की कोशिश की है। जानकारी हो कि राजस्थान में 89 प्रतिशत आबादी हिंदू है।
यह भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया और बैरवा डिप्टी सीएम
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…