नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सिर्फ एक प्रत्याशी का नाम है. पार्टी ने राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर भाजपा ने दामोदर अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया […]
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सिर्फ एक प्रत्याशी का नाम है. पार्टी ने राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर भाजपा ने दामोदर अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी की थी. इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों का नाम शामिल था, जिसमें ओडिशा के 3 और पंजाब के 9 लोगों का नाम शामिल हैं.
1. जाजपुर (ओडिशा)- रबिंद्र नारायण बेहरा
2. कंधमाल (ओडिशा)- सुकांत कुमार पाणिग्रही
3. कटक(ओडिशा)- भृतहरि महताब
4. गुरदासपुर (पंजाब)- दिनेश सिंह ‘बब्बू’
5. अमृतसर (पंजाब)- तरणजीत सिंह संधू
6. जालंधर (पंजाब)- सुशील कुमार रिंकू
7. लुधियाना (पंजाब)- रवनीत सिंह बिट्टू
8. फरीदकोट (पंजाब)- हंसराज हंस
9. पटियाला (पंजाब)- परनीत कौर