ईटानागरः गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में क्रांग्रेस को हराने के बाद अब बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लिकाबली विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करते हुए दोनों सीटें कांग्रेस से हथिया ली है. लीकाबली विस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कार्दो निगोइर ने 305 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं पाक्के-केसांग सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीआर व्हागे ने 475 वोटों से चुनाव जीता है. गौरतलब है कि राज्य में पहले से ही बीजेपी की सरकार है.
लीकाबली सीट पर बीजेपी ने कार्दो नेयिगयोर ने पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) के गुमके रिबा को 305 वोटों से हरा कर जीत की. उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 3,461 वोट मिले, जबकि पीपीए उम्मीदवार को 3,156 मत मिले. वहीं कांग्रेस के मोदाम दिनी को केवल 362 वोट ही मिले.इन सीटों पर 21 दिसंबर को हुए उपचुनाव में 68.5 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
अरुणाचल प्रदेश की इन दो सीटों के लिए थह उम्मीदवार लाइन में थे. पाक्के केसांग सीट के लिए कांग्रेस से पूर्व डिप्टी सीएम कामेंग दोलो जबकि बीजेपी प्रत्याशी बी आर वाघे ने चुनाव लड़ा. वहीं लीकाबली सीट के लिए कांग्रेस के मोडान दिनी, पीपीए के गुमके रिबा और एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी सेंगो ताइपोदिया भी मैदान में थे.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में CM जयराम ठाकुर के साथ ये कैबिनेट मंत्री भी लेंगे शपथ
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…