ईटानागरः गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में क्रांग्रेस को हराने के बाद अब बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लिकाबली विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करते हुए दोनों सीटें कांग्रेस से हथिया ली है. लीकाबली विस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कार्दो निगोइर ने 305 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं पाक्के-केसांग सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीआर व्हागे ने 475 वोटों से चुनाव जीता है. गौरतलब है कि राज्य में पहले से ही बीजेपी की सरकार है.
लीकाबली सीट पर बीजेपी ने कार्दो नेयिगयोर ने पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) के गुमके रिबा को 305 वोटों से हरा कर जीत की. उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 3,461 वोट मिले, जबकि पीपीए उम्मीदवार को 3,156 मत मिले. वहीं कांग्रेस के मोदाम दिनी को केवल 362 वोट ही मिले.इन सीटों पर 21 दिसंबर को हुए उपचुनाव में 68.5 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
अरुणाचल प्रदेश की इन दो सीटों के लिए थह उम्मीदवार लाइन में थे. पाक्के केसांग सीट के लिए कांग्रेस से पूर्व डिप्टी सीएम कामेंग दोलो जबकि बीजेपी प्रत्याशी बी आर वाघे ने चुनाव लड़ा. वहीं लीकाबली सीट के लिए कांग्रेस के मोडान दिनी, पीपीए के गुमके रिबा और एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी सेंगो ताइपोदिया भी मैदान में थे.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में CM जयराम ठाकुर के साथ ये कैबिनेट मंत्री भी लेंगे शपथ
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…