Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP ने कांग्रेस से छीनीं सीटें

अरुणाचल प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP ने कांग्रेस से छीनीं सीटें

अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लिकाबली विधानसभा सीट के लिए 21 दिसंबर को हुए उपचुनाव में बीजेपी ने दोनों सीटें कांग्रेस से हथिया ली है. लीकाबली सीट पर बीजेपी ने 305 सीटों से वहीं पाक्के कसांग सीट पर भाजपा ने 475 मतों से चुनाव जीता है

Advertisement
Arunachal Pradesh
  • December 27, 2017 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ईटानागरः गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में क्रांग्रेस को हराने के बाद अब बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लिकाबली विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करते हुए दोनों सीटें कांग्रेस से हथिया ली है. लीकाबली विस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कार्दो निगोइर ने 305 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं पाक्के-केसांग सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीआर व्हागे ने 475 वोटों से चुनाव जीता है. गौरतलब है कि राज्य में पहले से ही बीजेपी की सरकार है.

लीकाबली सीट पर बीजेपी ने कार्दो नेयिगयोर ने पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) के गुमके रिबा को 305 वोटों से हरा कर जीत की. उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 3,461 वोट मिले, जबकि पीपीए उम्मीदवार को 3,156 मत मिले. वहीं कांग्रेस के मोदाम दिनी को केवल 362 वोट ही मिले.इन सीटों पर 21 दिसंबर को हुए उपचुनाव में 68.5 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

अरुणाचल प्रदेश की इन दो सीटों के लिए थह उम्मीदवार लाइन में थे. पाक्के केसांग सीट के लिए कांग्रेस से पूर्व डिप्टी सीएम कामेंग दोलो जबकि बीजेपी प्रत्याशी बी आर वाघे ने चुनाव लड़ा. वहीं लीकाबली सीट के लिए कांग्रेस के मोडान दिनी, पीपीए के गुमके रिबा और एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी सेंगो ताइपोदिया भी मैदान में थे.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में CM जयराम ठाकुर के साथ ये कैबिनेट मंत्री भी लेंगे शपथ

Himachal Pradesh CM oath ceremony LIVE updates: जयराम ठाकुर थोड़ी देर में लेंगे CM पद की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रहेंगे मौजूद

 

 

Tags

Advertisement