यूपी के मेरठ में आज भाजपा कार्यसमिति के मंथन का दूसरा दिन है. जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में पार्टी नेताओं को 2019 लोकसभा में 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों से 1 सीट ज्यादा जीतने का संकल्प दिलाया है. साथ में अमित शाह ने पार्टी नेताओं से कहा है कि प्रदेश में नेताओं को महागठबंधन से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
मेरठ. लोकसभा 2019 में सीटों को लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आयोजित भाजपा कार्यसमिति के मंथन का आज दूसरा दिन है. खास बात है कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का सबसे बड़ा केंद्र होने के बावजूद 21 साल बाद प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन किया जा रहा है. कार्यसमिति के दूसरे दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं का संबोधन किया. अमित शाह ने पार्टी नेताओं को 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों से 1 सीट ज्यादा जीतने का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही महागठबंधन को लेकर भी कई बाते कहीं हैं.
अमित शाह ने कहा कि यूपी में पार्टी के नेताओं को महागठबंधन से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. चुनाव जीताना उनकी जिम्मेदारी है. अमित शाह ने पार्टी नेताओं से कहा कि आप लोग पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ सरकार की योजनाओं को प्रदेश के लोगों के बीच लेकर जाएं. सूत्रों की माने तो अमित शाह ने पार्टी नेताओं से कहा है कि आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश में 74 सीटों पर जीत दर्ज करनी है यानी 2014 से एक सीट आगे. बता दें कि बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या समेत सूबे के सभी बड़े नेताओं ने शिरकत की है.
#तस्वीरें: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का समापन समारोह pic.twitter.com/KGlBNml7Rv
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) August 12, 2018
गौरतलब है कि 21 साल बाद मेरठ में प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन किया गया है. इससे पहले मिर्जापुर, चित्रकूट, कानपुर और लखनऊ में इस प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया है. दरअसल बीजेपी को कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव पर महागठबंधन में मिली करारी हार मिली थी जिसके बाद मेरठ में आयोजित बैठक में महागठबंधन को मात देने के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई है जिससे भाजपा साल 2014 की तरह साल 2019 लोकसभा में भी प्रदेश में जीत का परचम फहरा सके.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1967116313352944/
बंगाल में बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं ममता बनर्जी की टीएमसी के वोट बैंक
अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, आंख मारने से फुरसत मिले तो जांच लें आंकड़े