सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों से मारपीट की. मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मिदनापुरः पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की. इस दौरान राज्य में पीएम मोदी की मौजूदगी से गदगद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब एक दर्जन पुलिस वालों पर ही हमला बोल दिया. मारपीट की इस घटना को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता रैली स्थल से पहले ही पुलिस वालों के रोके जाने से नाराज थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक जाम की वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बसों को सभा स्थल से कुछ दूर पहले ही रोक दिया था. उनको वहां से पैदल जाने को कहा गया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और लोहे की रॉड, डंडे, चप्पल आदि से पुलिस वालों को पीटने लगे. नीचे दिए गए दोनों वीडियो की इनखबर पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कार्यकर्ता पुलिस वालों से मारपीट कर रहे हैं.
सिविक वॉलंटियर्स को भी दौड़-दौड़ाकर डंडों से पीटा गया. उनपर साइकिल भी फेंकी. बताया जा रहा है कि मारपीट में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के साथ मारपीट की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है लेकिन फिलहाल वह इस पर कुछ नहीं बोलेंगी. उन्होंने बस इतना कहा कि पुलिस इस मामले में अपना काम करेगी. मारपीट की घटना पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कार्यकर्ताओं की ओर से माफी मांगी.
BJP supporters on their way to PM Modi's rally thrash on duty police officers at Chowringhee more, West Midnapore district, West Bengal (2/2) @ZeeNews @ZeeNewsHindi @shaileshraanjan @PANCHOBH @taneja_r @capt_ivane pic.twitter.com/1HvyDkgyxf
— Pooja Mehta (@pooja_news) July 16, 2018
पश्चिम बंगाल के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अनुज शर्मा ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि दिलीप घोष ने भले ही घटना पर दुख जताते हुए माफी मांग ली हो लेकिन पिछले महीने जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन के पास प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पुलिस को सबक सिखाने की बात भी कही थी.
BJP supporters on their way to PM Modi's rally thrash on duty police officers at Chowringhee more, West Midnapore district, West Bengal (1/2) @ZeeNews @ZeeNewsHindi @shaileshraanjan @PANCHOBH @capt_ivane @RahulSinhaZee pic.twitter.com/iVU8dSSyA9
— Pooja Mehta (@pooja_news) July 16, 2018