लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक चंदन कुमार गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित की गईं. लेकिन मेरठ की शोक सभा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. इसका कारण है यूपी के बड़े अखबार दैनिक जागरण की फोटो और खबर. दैनिक जागरण ने मेरठ के छीपी टैंक के शिव चौक पर आयोजित शोक सभा की खबर फोटो सहित प्रकाशित की है. इस खबर में भाजपा नेता खुशी के साथ मृतक चंदन के फोटो पर फूल अर्पित कर रहे हैं.
दैनिक जागरण ने हैडिंग दी है- बेशर्मी की हद है… श्रद्धांजलि सभा में भी हंसते रहे भाजपाई. इस खबर के साथ प्रमाण के तौर पर फोटो भी प्रकाशित किया गया है. यह फोटो भी अपने आप में सारी कहानी बयां कर रहा है. फोटो जर्नलिस्ट आबिद के कैमरे से निकले इस फोटो की वजह से फेसबुक पर यह खबर सुर्खियों में है. जागरण ने लिखा है, ”बेशक, यह शोकसभा थी लेकिन कुछ भाजपाइयों के चेहरे पर तो शोक के रत्तीभर भाव नहीं दिखे. लेकिन कुछ भाजपाइयों के चेहरे पर तो शोक के रत्तीभर भाव नहीं दिखे. वे हंसते हुए दीप जलाते रहे. उन्हें दो मिनट का मौन रखवाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उनका यह व्यवहार देख तमाम लोग दंग रह गए.” अखबार ने इस शोकसभा में शामिल हुए लोगों के भी नाम प्रकाशित किए हैं और बताया है कि यहां इकट्ठा हुए लोगों ने मृतक चंदन के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की है.
बता दें कि यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई थी. इस झड़प ने कुछ ही समय में हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद लगातार तीन दिन तक अलग-अलग जगह पर हिंसक झड़प और आगजनी की वारदातें सामने आती रहीं. पुलिस प्रशासन ने शहर की निगरानी करने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया. तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए चंदन कुमार गुप्ता के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
कासगंज हिंसा: CM योगी आदित्यनाथ ने किया मृतक चंदन के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
Kasganj Clashes: कासगंज के SP सुनील कुमार सिंह का ट्रांसफर, पीयूष श्रीवास्तव संभालेंगे कमान
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…