Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेरठ: भाजपाइयों ने हंसते हुए दी कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

मेरठ: भाजपाइयों ने हंसते हुए दी कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

कासगंज हिंसा के शिकार हुए युवक चंदन गुप्ता को श्रद्धांजलि के लिए मेरठ में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ता ठिंठोली करते नजर आए. दैनिक जागरण पर फोटो के साथ छपी यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement
BJP Workers Paid Tribute to Chandan Gupta
  • January 29, 2018 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक चंदन कुमार गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित की गईं. लेकिन मेरठ की शोक सभा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. इसका कारण है यूपी के बड़े अखबार दैनिक जागरण की फोटो और खबर. दैनिक जागरण ने मेरठ के छीपी टैंक के शिव चौक पर आयोजित शोक सभा की खबर फोटो सहित प्रकाशित की है. इस खबर में भाजपा नेता खुशी के साथ मृतक चंदन के फोटो पर फूल अर्पित कर रहे हैं.

दैनिक जागरण ने हैडिंग दी है- बेशर्मी की हद है… श्रद्धांजलि सभा में भी हंसते रहे भाजपाई. इस खबर के साथ प्रमाण के तौर पर फोटो भी प्रकाशित किया गया है. यह फोटो भी अपने आप में सारी कहानी बयां कर रहा है. फोटो जर्नलिस्ट आबिद के कैमरे से निकले इस फोटो की वजह से फेसबुक पर यह खबर सुर्खियों में है. जागरण ने लिखा है, ”बेशक, यह शोकसभा थी लेकिन कुछ भाजपाइयों के चेहरे पर तो शोक के रत्तीभर भाव नहीं दिखे. लेकिन कुछ भाजपाइयों के चेहरे पर तो शोक के रत्तीभर भाव नहीं दिखे. वे हंसते हुए दीप जलाते रहे. उन्हें दो मिनट का मौन रखवाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उनका यह व्यवहार देख तमाम लोग दंग रह गए.” अखबार ने इस शोकसभा में शामिल हुए लोगों के भी नाम प्रकाशित किए हैं और बताया है कि यहां इकट्ठा हुए लोगों ने मृतक चंदन के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की है.

बता दें कि यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई थी. इस झड़प ने कुछ ही समय में हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद लगातार तीन दिन तक अलग-अलग जगह पर हिंसक झड़प और आगजनी की वारदातें सामने आती रहीं. पुलिस प्रशासन ने शहर की निगरानी करने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया. तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए चंदन कुमार गुप्ता के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

कासगंज हिंसा: CM योगी आदित्यनाथ ने किया मृतक चंदन के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

Kasganj Clashes: कासगंज के SP सुनील कुमार सिंह का ट्रांसफर, पीयूष श्रीवास्तव संभालेंगे कमान

Tags

Advertisement