लखनऊ. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों की मतगणना जारी है. बीजेपी ने मेयर पद की 8 सीटों मथुरा, अयोध्या, सहारनपुर और मुरादाबाद नगर निगम सीट पर कब्जा कर लिया है. अयोध्या नगर निगम सीट से बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय ने 4000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. पहली बार बीजेपी की अयोध्या नगर निगम सीट पर कब्जा हुआ है. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी गुलशन बिन्दु रहीं हैं. जोकि एक किन्नर हैं. वहीं मथुरा नगर निगम सीट पर बीजेपी के मुकेश आर्यबंधु जीते हैं. वहीं सहारनपुर से बीजेपी के संजीव वालिया और
मुरादाबाद से बीजेपी के विनोद अग्रवाल जीते हैं.
वहीं बीजेपी की जीत के इतर अलीगढ़ नगर निगम में बीएसपी के उम्मीदवार मोहम्मद फुरकान को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 10445 वोटों से हराया है. वहीं मेरठ में बीएसपी का प्रत्याशी आगे चल रहा है.
बता दें कि अभी तक के रुझानों में बीजेपी मेयर की 16 सीटों में से 10 सीटों पर आगे चल रही है और 4 सीट जीत चुकी है, वहीं दो सीटों पर बीएसपी आगे चल रही है. हालांकि कुछ सीटों पर बीजेपी और बीएसपी में चूहे बिल्ली का खेल जारी है.
बता दें कि बीजेपी के लिए इस सीट पर जीत काफी अहम मानी जा रही है. इस सीट की अहमियत के कारण ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सीट से ही चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. वहीं राम मंदिर मुद्दे को देखते हुए भी बीजेपी के लिए अयोध्या में जीत काफी मायने रखती है.
अपडेटिंग
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…