नई दिल्ली। पीएम मोदी दो देशों के राजकीय दौरे पर गए थे. उन्होंने तीन दिवसीय अमेरिका का दौरा किया, इसके बाद वो 2 दिवसीय मिस्त्र के दौरे पर थे. आज प्रधानमंत्री वापस आ रहे हैं. उनकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगी. बीजेपी पार्टी पीएम मोदी के बड़े स्वागत की तैयारी कर रही है.
बता दें कि पीएम मोदी मिस्त्र के दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनकी फ्लाइट रात साढ़े 12 बजे राजधानी दिल्ली आएगी. पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी सांसद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बीजेपी नेताओं के 11.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का संदेश दिया गया है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी के मिस्र दौरे को लेकर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, अल सीसी ने पीएम मोदी का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं ने बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी के मिस्र दौरे के दौरान 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र, स्मारकों की सुरक्षा एवं सरंक्षण के अलावा रिन्यूएबल एनर्जी, IT, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने हसन अल्लाम होल्डिंद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन अल्लाम से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने अल्लाम से भारतीय कंपनियों के साथ नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की है।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…