श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगूल बज चुका है. इस बीच सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. एक ओर जहां विपक्षी दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी जम्मू-कश्मीर चुनाव में भगवा लहराने को तैयार है. बीते दिनों ने भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में के नेता भी शामिल हुए.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी इस बार जम्मू-कश्मीर चुनाव पूरी ताकत से लड़ना चाहती है. लोकसभा चुनाव में लगे झटके बाद जिस तरह से विपक्ष का हौसला बुलंद है, बीजेपी उसे तोड़ना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी की कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद बनने वाली सरकार में उसकी हिस्सेदारी जरूर रहे. इसके लिए भाजपा खास रणनीति पर काम कर रही है. वह इस बार जम्मू के साथ-साथ कश्मीर में भी मजबूती से चुनाव लड़ने वाली है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके तहत 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण की और फिर 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. फिर 4 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन 90 में 47 सीटें कश्मीर और 43 सीटें जम्मू क्षेत्र की है.
कांग्रेस vs बीजेपी…किसकी सरकार में हुए सबसे ज्यादा आतंकी हमले और मौतें
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…