हरियाणा चुनाव से पहले हुड्डा को तिहाड़ जेल भेज देगी बीजेपी… इनेलाे नेता के दावे से बवाल

रोहतक/नई दिल्ली: हरियाणा में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान नेताओं के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है. इस बीच इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बड़ा दावा किया है. बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में […]

Advertisement
हरियाणा चुनाव से पहले हुड्डा को तिहाड़ जेल भेज देगी बीजेपी… इनेलाे नेता के दावे से बवाल

Vaibhav Mishra

  • August 4, 2024 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

रोहतक/नई दिल्ली: हरियाणा में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान नेताओं के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है. इस बीच इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बड़ा दावा किया है. बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गिरफ्तार कर लेगी.

हुड्डा से मिलने तिहाड़ जाना पड़ेगा

अभय चौटाला ने जनसभा में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय वाले जल्द ही भूपेंद्र हुड्डा को ले जाएंगे. फिर मुझे उनसे मिलने के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा. चौटाला ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 72 हजार एकड़ किसानों की जमीन कौड़ियों में खरीदकर उन्हें बिल्डरों को दे दिया गया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर कांग्रेस, भाजपा और जजपा तीनों दलों का हिसाब होगा.

चुनाव को लेकर किए कई ऐलान

बता दें कि इस दौरान इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने विधानसभा चुनाव को लेकर कई ऐलान किए. उन्होंने कहा कि इनेलो-बीएसपी गठबंधन की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन को 7500 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. इसके साथ ही हर घर सोलर लगाकर फ्री बिजली दी जाएगी. चौटाला ने सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाने का भी वादा किया.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा: विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की अहम बैठक, किया जाएगा रोडमेप तैयार

Advertisement