पुणे/मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार-21 जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर हैं. यहां वह बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेश अधिवेशन में शामिल हुए. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अगले 30 सालों तक भारतीय जनता पार्टी देश पर शासन करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी […]
पुणे/मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार-21 जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर हैं. यहां वह बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेश अधिवेशन में शामिल हुए. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अगले 30 सालों तक भारतीय जनता पार्टी देश पर शासन करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने समाज के हर तबके को न्याय देने का काम किया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे में आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर भ्रम फैलाया गया है. कभी भी कोई पार्टी अपने लिए नीचा लक्ष्य नहीं तय करती है, वो हमेशा ऊंचा ही करती है. चुनाव में जो भी विजयी होता है उस पार्टी की ही सरकार बनती है. तो आम चुनाव में देश में विजयी कौन बना है, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बना है.
शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव हारने के बाद बहुत अहंकारी हो गए हैं. इस चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिलीं हैं, वहीं एनडीए को 300 सीटें मिलीं हैं, लेकिन दूसरी तरफ पूरे इंडिया गठबंधन को कुल 240 सीट भी नहीं मिली हैं. चुनाव के दौरान देश की जनता ने नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के शासन पर मुहर लगाई है. कांग्रेस ने भी मनमोहन सिंह के नेतृत्व में करीब 10 साल तक देश पर शासन किया है, लेकिन कभी भी उन्हें इस दौरान 240 सीटें नहीं मिली थीं.
CAA कभी वापस नहीं होगा, इसे पलटना नामुमकिन, गृह मंत्री अमित शाह की विपक्ष को दो टूक