लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार और भाजपा संगठन के बीच चल रही तनातनी के बीच विपक्षी समाजवादी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. सपा नेता आईपी सिंह ने दावा किया है कि रायबरेली की ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय राज्य की बीजेपी सरकार में उप-मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
मालूम हो कि मनोज पांडेय ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने सपा से बगावत कर लिया और भाजपा के खेमे में आ गए. हालांकि उन्होंने अभी तक बीजेपी की सदस्यता ग्रहण नहीं की है.
सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि मनोज पांडेय की भाजपा से जो डील हुई उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया जायेगा. ब्रजेश पाठक बसपा से भाजपा में 2017 में गये और मनोज पांडेय ने 2024 में सपा से दगा करके शामिल हुए हैं. ब्रजेश पाठक केशव गैंग के सदस्य के रूप में योगी जी को हटाने की मुहिम का हिस्सा हैं.’
सपा नेता एक्स पर लिखते हैं, ‘जानकारी जो दिल्ली से आ रही है दोनों उप मुख्यमंत्री गुजरात और बिहार के तर्ज पर हटाये जा सकते हैं. पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 दिनेश शर्मा को निबटा कर कुर्सी हासिल की अब मनोज पांडेय इन्हें निबटाने जा रहे हैं. ये रस्साकशी बीजेपी को पाताल में ले जायेगी.’
यूपी में योगी ही रहेंगे सीएम, बागियों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सख्त संदेश
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…