Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी जीत गए वक्त की बाजी !

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी जीत गए वक्त की बाजी !

शुक्रवार (20 जुलाई) को लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. यूपीए चीफ सोनिया गांधी का दावा है कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव जीतेगा, लेकिन अगर लोकसभा में मिलने वाले समय को देखें तो बीजेपी यहां भी बाजी मारती नजर आ रही है.

Advertisement
no confidence motion, narendra modi, bjp, congress, NDA no confidence motion, lok sabha no confidence motion, no confidence motion debate, bjp no confidence motion, shiv sena no confidence motion, india news
  • July 19, 2018 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. संसद में शुक्रवार को (20 जुलाई) विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दावा किया है कि पार्टी अविश्वास प्रस्ताव जरूर जीतेगी. लेकिन आंकड़ों के लिहाज से देखें तो बीजेपी विपक्ष पर भारी पड़ती है. उसके पास न सिर्फ लोकसभा में बल्कि बाहर भी पर्याप्त बहुमत है.

शुक्रवार को सदन में 7 घंटे बहस चलेगी, जिसमें बीजेपी को बोलने के लिए काफी समय मिला है. सदन में 273 सीटों वाली बीजेपी को बोलने के लिए 3 घंटे 33 मिनट का समय दिया गया है. अगर एनडीए को जोड़ दें तो वक्त करीब 4.30 घंटे के आसपास बैठता है. वहीं कांग्रेस को 38 मिनट, एआईएडीएमके को 29 और बीजेडी को 15 मिनट का समय मिलेगा.

इस लिहाज से देखें तो विपक्ष 7 घंटे में से डेढ़ से पौने दो घंटे ही बोल पाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगर संसद में रिकॉर्ड देखें तो वह हमेशा अपने भाषणों में विपक्षी दलों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. एेसे में अविश्वास प्रस्ताव पर वक्त की बाजी बीजेपी के हाथ जाती दिख रही है. यह भी मुमकिन है कि सारी तालियां कहीं पीएम नरेंद्र मोदी के ही हिस्से में न चली जाए.

बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान यही कोशिश करेगी कि वह अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बारे में बताएं. बीजेपी के लोकसभा में 273 सांसद हैं, लेकिन उसे बहुमत के लिए सिर्फ 268 सीटों की जरूरत है. एेसा इसलिए क्योंकि लोकसभा में 10 सीटें खाली हैं और सदन में ताकत 543 से घटकर 533 रह गई है. इस कारण बहुमत की संख्या भी 273 से 268 हो गई है.बीजेपी के सहयोगियों को अगर जोड़ लिया जाए तो एनडीए की 312 सीटें बैठती हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के पास खुद की 273 सीट हैं, इसलिए सहयोगियों की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

किस पार्टी को बोलने के लिए कितना समय मिलेगा:

देखें वीडियो:

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1925251150872794/

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नरेंद्र मोदी के मंत्री अनंत कुमार बोले- सोनिया गांधी का गणित कमजोर है

संसद में पहले अविश्वास प्रस्ताव की कहानी, जवाहरलाल नेहरू का विश्वासपात्र ही लाया था उनके खिलाफ

 

Tags

Advertisement