गृहमंत्री राजनाथ सिंह रुझानों में बीजेपी की बढ़त से खुश दिखे. राजनाथ सिंह ने तो रुझानों के आधार पर ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर दिया है.
नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मतगणना जारी है, दोनों ही राज्यों में रुझानों में बीजेपी की बढ़त बहुमत की आंकड़े को पार कर चुकी है. इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के काम पर मुहर लगाई है और दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. राजनाथ सिंह के अलावा गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी दोनों राज्यों में जीत का सेहरा पीएम मोदी के सिर पर बांधा है. पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के काम पर गुजरात की जनता ने मुहर लगा दी है. वहीं राहुल गांधी की ताजपोशी पर तंज कसते हुए राजनाथ ने कहा कि सिर मुंडाते ही ओले पड़े.
रुझानों के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी प्रचंड़ बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. राजनाथ ने कहा कि देश की जनता केंद्र सरकार और पीएम मोदी के काम से खुश है. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दो नतीजे कांग्रेस और बीजेपी के लिए एक-एक सीटें लाई है. बीजेपी के राकेश शाह ने एलिस ब्रिज सीट बरकरार रखी है, लेकिन कांग्रेस के मोहम्मद इमरान ने बीजेपी के मौजूदा विधायक भूषण भट्ट को हराकर भाजपा से यह सीट छीन ली है. राकेश शाह 92448 वोटों से विजयी रहे. गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की बढ़त लगातर बढ़ रही है. अभी 10.15 तक बीजेपी 107 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है.
बता दें कि गुजराज में विधानसभा के लिए 09 और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं आज मतगणना हो रही है.