देशभर में बजट का प्रचार करेगी भाजपा, 50 बड़े शहरों में केंद्रीय मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगी। बजट के प्रावधानों को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। सत्तारूढ़ पार्टी इसके लिए 12 दिन तक अभियान चलाएगी, जिसमें प्रमुख केंद्रीय मंत्री देश के 50 बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों […]

Advertisement
देशभर में बजट का प्रचार करेगी भाजपा, 50 बड़े शहरों में केंद्रीय मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Vaibhav Mishra

  • February 1, 2023 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगी। बजट के प्रावधानों को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। सत्तारूढ़ पार्टी इसके लिए 12 दिन तक अभियान चलाएगी, जिसमें प्रमुख केंद्रीय मंत्री देश के 50 बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेता बजट की खास बातों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सेमिनार में भाग लेंगे।

जेपी नड्डा ने बनाई एक समिति

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट के प्रचार के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति बनाई है। इस समिति का अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी को बनाया गया है। ये अभियान पूरे देशभर में 1 से 12 फरवरी तक चलेगा। जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं, वहां नेता प्रतिपक्ष या बीजेपी के बड़े नेता बजट का प्रचार करेंगे।

लोगों का जागरूक किया जाएगा

बताया जा रहा है कि बजट पेश होने के तुरंत बाद बीजेपी प्रवक्ताओं की एक बैठक होगी। इस बैठक में बजट की खास बातें समझाई जाएंगी। इसके बाद केंद्रीय बजट में घोषित जन-समर्थक उपायों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी 1 फरवरी से 12 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी।

50 शहरों में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

देश के सभी जिलों में केंद्रीय बजट पर चर्चा, प्रेस कॉन्फ्रेंस और सेमिनार आयोजित करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिव सुनील बंसल और किसान-युवा विंग के प्रमुखों समेत 9 सदस्यों वाली एक टास्क फोर्स का गठन किया है। बीजेपी नेताओं ने बताया कि मोदी सरकार के मंत्री केंद्रीय बजट में घोषित जन-समर्थक उपायों को लेकर देश के 50 प्रमुख शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement