नई दिल्ली। देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने विपक्षी महागठबंधन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. पार्टी और सरकार की तरफ से ये तय किया गया है कि विपक्षी महागठबंधन को INDIA नहीं बल्कि एनडीए के नाम से पुकारा जाएगा.
बीजेपी और सरकार ने ये तय किया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस, टीवी डिबेट्स नेताओं के बयान आदि में विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन को INDIA नहीं बल्कि यूपीए के नाम से पुकारा जाएगा. इस निर्णय पर बीजेपी का कहना है कि, विपक्ष तो ये चाहता है कि उनके गठबंधन को इंडिया गठबंधन कहा जाए, लेकिन बीजेपी सरकार उनके इस चाल में नहीं फंसेगी. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि विपक्ष जानबूझकर अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है, ताकि उसके पुराने कारनामों पर पर्दा डाला जा सके और यूपीए की छवि को भूला दिया जाए.
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक कराई गई, जिसमें कुल 16 पार्टियों ने हिस्सा लिया. उसके बाद कर्नाटक में विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक संपन्न हुई, ये बैठक मानसून सत्र से ठीक पहले की गई. विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक में 26 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया, इस बैठक में ही विपक्षी दलों के महाबैठक को I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्ल्युसिव एलायंस) नाम दिया.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत की राजनीतिक पार्टियां दो गुटों में बंट गई हैं. पहला गुट NDA की एलायंस सत्तादल पार्टी है, जिसकी मुख्य पार्टी बीजेपी है. वहीं दूसरा गुट I.N.D.I.A. की एलायंस, जो की विपक्षी दल है. इस गठबंधन की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…