बीजेपी का बड़ा फैसला, विपक्षी गठबंधन को INDIA नहीं यूपीए के नाम से पुकारेगी पार्टी

नई दिल्ली। देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने विपक्षी महागठबंधन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. पार्टी और सरकार की तरफ से ये तय किया गया है कि विपक्षी महागठबंधन को INDIA नहीं बल्कि एनडीए के नाम से पुकारा जाएगा. विपक्षी गठबंधन ने इसलिए रखा ये नाम- BJP बीजेपी और सरकार ने ये तय […]

Advertisement
बीजेपी का बड़ा फैसला, विपक्षी गठबंधन को INDIA नहीं यूपीए के नाम से पुकारेगी पार्टी

SAURABH CHATURVEDI

  • July 31, 2023 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने विपक्षी महागठबंधन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. पार्टी और सरकार की तरफ से ये तय किया गया है कि विपक्षी महागठबंधन को INDIA नहीं बल्कि एनडीए के नाम से पुकारा जाएगा.

विपक्षी गठबंधन ने इसलिए रखा ये नाम- BJP

बीजेपी और सरकार ने ये तय किया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस, टीवी डिबेट्स नेताओं के बयान आदि में विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन को INDIA नहीं बल्कि यूपीए के नाम से पुकारा जाएगा. इस निर्णय पर बीजेपी का कहना है कि, विपक्ष तो ये चाहता है कि उनके गठबंधन को इंडिया गठबंधन कहा जाए, लेकिन बीजेपी सरकार उनके इस चाल में नहीं फंसेगी. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि विपक्ष जानबूझकर अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है, ताकि उसके पुराने कारनामों पर पर्दा डाला जा सके और यूपीए की छवि को भूला दिया जाए.

विपक्षी दलों की अब तक दो महाबैठक

गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक कराई गई, जिसमें कुल 16 पार्टियों ने हिस्सा लिया. उसके बाद कर्नाटक में विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक संपन्न हुई, ये बैठक मानसून सत्र से ठीक पहले की गई. विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक में 26 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया, इस बैठक में ही विपक्षी दलों के महाबैठक को I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्ल्युसिव एलायंस) नाम दिया.

दो गुटों में बंट गईं भारत की राजनीतिक पार्टियां

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत की राजनीतिक पार्टियां दो गुटों में बंट गई हैं. पहला गुट NDA की एलायंस सत्तादल पार्टी है, जिसकी मुख्य पार्टी बीजेपी है. वहीं दूसरा गुट I.N.D.I.A. की एलायंस, जो की विपक्षी दल है. इस गठबंधन की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है.

Advertisement