नई दिल्ली: बीजेपी ने कांग्रेस फाइल्स नाम से नई सीरीज की शुरुआत की है. सीरीज के पहले ही एपिसोड में UPA की सरकार में हुए पिछले 10 साल के भ्रष्टाचार और घोटाला मामलों का ज़िक्र किया गया है. इस सीरीज के आने पर भाजपा का कहना है कि ये तो केवल एक झांकी है असली पिक्चर तो अभी बाकी है. दरअसल भाजपा ने इस सीरीज के जरिए कांग्रेस की UPA सरकार में हुए भ्रष्टाचार और घोटाला मामलों को लेकर हमला बोला है. भाजपा की ओर से जारी किए गए वीडियो में कहा गया है कि जनता की गाढ़ी कमाई के कांग्रेस ने 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपए लूटे हैं। इस बीच UPA सरकार के दौरान 1.86 लाख करोड़ के कोयला घोटाले का भी ज़िक्र किया गया है. वीडियो में आगे कहा गया है कि ये इतना पैसा है कि जिसे बोलते वक्त ज़बान लड़खड़ा जाएगी.
वीडियो में आगे दावा किया गया है कि कांग्रेस के काल में देश भर में किए गए घोटालों में जो पैसा लगा उससे देश भर में प्रगति के न जाने कितने काम किए जा सकते थे. इतने रुपयों से देश की सुरक्षा के लिए 24 INS विक्रांत, 300 राफेल विमान और एक हजार तक मंगल मिशन बनाए या खरीदे जा सकते थे. बीजेपी द्वारा साझा की गई इस वीडियो में आगे कहा गया है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और घोटालों की कीमत देश को चुकानी पड़ी और उन्नति व प्रगति के रास्ते में भारत कांग्रेस की वजह से पिछड़ गया.
कांग्रेस की UPA सरकार के पिछले 10 सालों की चर्चा करते हुए भाजपा ने अगस्ता वेस्टलैंड के सीईओ पर रिश्वत देने का आरोप, VIP के हेलीकाप्टर खरीद में 350 करोड़ रिश्वत का आरोप, लगभग 10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, 70 हजार करोड़ का कामनवेल्थ घोटाला और इटली से हेलीकाप्टर सौदे में 362 करोड़ की रिश्वत लेने, एक लाख 86 हजार करोड़ का कोयला घोटाला, एक करोड़ 76 लाख करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम जैसे घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार बन गई थी, लेकिन मौनी बाबा यानी मनमोहन सिंह खामोश रहे।
भाजपा द्वारा शेयर की गई इस वीडियो के अंत में कहा गया है कि, ‘कांग्रेस के घोटालों की ये तो सिर्फ झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है।’ साथ ही वीडियो कहती है कि कांग्रेस मतलब ‘करप्शन’. इस सीरीज के अगले एपिसोड का ज़िक्र करते हुए कहा गया है कि अगले एपिसोड में देखिए- पेटिंग की कीमत 2 करोड़ रुपये थी, उस दो करोड़ के लिए गांधी परिवार धमकी का भी इस्तेमाल कर रहा था।
यह भी पढ़ें :
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…