नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच रार बढ़ता जा रहा है। अब टीएमसी ने भाजपा नेता द्वारा किए गए विवादस्पद टिप्पणी मामले में निर्वाचन आयोग का रुख किया है। बता दें कि भाजपा नेता दिलीप घोष का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सीएम ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
दिलीप घोष के द्वारा ममता बनर्जी पर दिए गए बयान के बाद टीएमसी हमलावर है। टीएमसी ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सांसद का बयान भगवा खेमे के डीएनए को दर्शाता है। पश्चिम बंगाल की महिला एंव बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा कि घोष को इस टिप्पणी के लिए माफी मांग लेनी चाहिए।
पूरे मामले पर दिलीप घोष ने कहा कि जब वह गोवा जाती हैं, तो कहती है वह गोवा की बेटी है। त्रिपुरा जाती है तो कहती हैं त्रिपुरा की बेटी है। पहले उन्हें बताने दीजिए। बता दें कि चुनाव में टीएमसी ने बांग्ला निजेर मेये के चाय का नारा दिया है। वहीं दिलीप घोष वर्तमान में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से सांसद है।
भाजपा नेता के इस बयान पर टीएमसी ने निर्वाचन आयोग का रुख किया है। टीएमसी ने इस मामले पर दिलीप घोष के खिलाफ चुनाव आयोग में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। वहीं बंगाल की महिला विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा कि इस टिप्पणी के लिए घोष को माफी मांगनी चाहिए।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…