नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच रार बढ़ता जा रहा है। अब टीएमसी ने भाजपा नेता द्वारा किए गए विवादस्पद टिप्पणी मामले में निर्वाचन आयोग का रुख किया है। बता दें कि भाजपा नेता दिलीप घोष का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सीएम ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
दिलीप घोष के द्वारा ममता बनर्जी पर दिए गए बयान के बाद टीएमसी हमलावर है। टीएमसी ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सांसद का बयान भगवा खेमे के डीएनए को दर्शाता है। पश्चिम बंगाल की महिला एंव बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा कि घोष को इस टिप्पणी के लिए माफी मांग लेनी चाहिए।
पूरे मामले पर दिलीप घोष ने कहा कि जब वह गोवा जाती हैं, तो कहती है वह गोवा की बेटी है। त्रिपुरा जाती है तो कहती हैं त्रिपुरा की बेटी है। पहले उन्हें बताने दीजिए। बता दें कि चुनाव में टीएमसी ने बांग्ला निजेर मेये के चाय का नारा दिया है। वहीं दिलीप घोष वर्तमान में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से सांसद है।
भाजपा नेता के इस बयान पर टीएमसी ने निर्वाचन आयोग का रुख किया है। टीएमसी ने इस मामले पर दिलीप घोष के खिलाफ चुनाव आयोग में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। वहीं बंगाल की महिला विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा कि इस टिप्पणी के लिए घोष को माफी मांगनी चाहिए।
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…