नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले तीन नए राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्षों की नियुक्ति की. शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया को राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया. पिछले महीने ही तीनों ने अपने-अपने राज्य में सत्ता गंवाई है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तीनों को करारी हार मिली है.
इस बारे में जानकारी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ट्वीट करके दी. अरुण सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री रमन सिंह और श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया को नियुक्त किया है, सभी को हार्दिक बधायी.’
बता दें कि वसुंधरा राजे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री हैं. इनके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए शिवराज सिंह चौहान 13 साल तक मध्य प्रदेश के और रमन सिंह 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे. पिछले महीने तीनों ने विधानसभा चुनाव में अपने-अपने राज्यों में हार का सामना किया और सत्ता गंवा दी. अब पार्टी ने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही इन्हें केंद्र में लाने का फैसला ले लिया और तीनों बड़े नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद सौंप दिया.
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…