नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम समय बचा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार पार्टियों को जोड़ने की कोशिश कर रहे है. जहां विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई थी उस बैठक में विपक्ष के 15 दल शामिल हुए थे. वहीं विपक्ष की दूसरी […]
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम समय बचा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार पार्टियों को जोड़ने की कोशिश कर रहे है. जहां विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई थी उस बैठक में विपक्ष के 15 दल शामिल हुए थे. वहीं विपक्ष की दूसरी बैठक बैंगलुरु में होगी जिसमें 24 दलों के शामिल होने की खबर आ रही है. मौजूदा समय केंद्र में बीजेपी सत्ता में है और बीजेपी ने भी पार्टियों को अपने पक्ष में करने के लिए काम शुरू कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को एनडीए की बैठक होगी. इस बैठक में दक्षिण भारत की एक पार्टी जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी शामिल होंगे. दक्षिण भारत में बीजेपी सिर्फ कर्नाटक में सत्ता में थी लेकिन कुछ दिन पहले हुए विधानसभा चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद दक्षिण भारत में बीजेपी कमजोर हुई है. 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी उसी दिन बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक होगी. विपक्ष की बैठक में 24 दलों के शामिल होने की उम्मीद है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी को एनडीए में शामिल होने का न्योता भेजा है. नड्डा ने 18 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए पत्र लिखकर दोनों नेताओं को आमंत्रित किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 9 साल में देश के बहुआयामी विकास को नई ऊंचाई प्रदान की है. एनडीए सरकार में गरीब कल्याण, सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना, आर्थिक प्रगति, देश की रक्षा-सुरक्षा में काम हुए है . इसके चलते आगामी 18 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी तय है. इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं.