राहुल गाँधी का एक और वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वीडियो का कनेक्शन लगातार देखने को मिल रहा है। अब एक बार फिर से राहुल गांधी को एक वीडियो के जरिए घेरा जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी को कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. इस वीडियो को भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर की है. इसमें राहुल तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह पूछते हैं कि अभी प्रदेश में क्या चल रहा है और उन्हें अपने भाषण में क्या बोलना है?

वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेता ने लिखा-राहुल गांधी तेलंगाना में अपनी रैली से पहले मीटिंग में कांग्रेस नेताओं से पूछते हैं कि थीम क्या है? क्या बोलना है?. ऐसा तब होता है जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं. यह 17 सेकंड का वीडियो है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है.

Yesterday, Rahul Gandhi before his rally in Telangana, supposedly in solidarity with farmers, asks what is the theme, क्या बोलना है! ?‍♂️

This is what happens when you do politics in between personal foreign trips and nightclubbing…

Such exaggerated sense of entitlement. pic.twitter.com/NdRBDlGNK3

— Amit Malviya (@amitmalviya) May 7, 2022

बीजेपी नेता ने पहले भी राहुल गाँधी का वीडियो किया था शेयर

अमित मालवीय ने इससे पहले राहुल गांधी का नाइट क्लब का वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी पार्टी करते नजर आए थे. वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता ने कैप्शन में लिखा राहुल गांधी उस वक्त भी एक नाइट क्लब में थे जब 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ था।

कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

बीजेपी की इस वीडियो पर कांग्रेस महासचिव और पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल गांधी एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए नेपाल गए थे. उन्होंने कहा कि वह बगैर आमंत्रण के बाहर नहीं गए थे. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मित्र या परिवार के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होना अपराध नहीं है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

amit malviyabjpcongressRahul Gandhirahul gandhi videotelanganaअमित मालवीयकांग्रेसतेलंगानाबीजेपी
विज्ञापन