Inkhabar logo
Google News
बीजेपी ने लिया संकल्प, लोकसभा और विधानसभा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

बीजेपी ने लिया संकल्प, लोकसभा और विधानसभा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार को राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक खत्म हुई. इस 2 दिनों की बैठक में भाजपा के महाविजय 2024 के संकल्प का ऐलान किया गया. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस संकल्प के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में शिंदे गुट के साथ मिलकर मिशन 200 और लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 45 पेश किया. इलेक्शन इंचार्ज की कमान विधायक श्रीकांत भारतीय को सौंपी गई और उन्हें प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया.

इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा पिछले ढाई सालों में महाविकास आघाड़ी सरकार में नेताओं ने सिर्फ अपना घर भरने की कोशिश की है. इससे महाराष्ट्र की जनता के ढाई साल नुकसान हो गए. सारे प्रोजेक्ट बंद पड़े रहे. पूरी सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिशें करती रही. लेकिन जो मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रहे थे वही जेल में चले गए.

विपक्ष को जनता ने सिखाया सबक

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं इनके बाप से भी नहीं डरता. ये गद्दारों की नहीं खुद्दारों की सरकार है. जनता के साथ विश्वासघात करके महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाई गई. हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और फिर डेढ़ गुना ज्यादा नंबर लेकर वापस आएगी. जिन्हें अहंकार था उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में सबक मिल गया. हमने 20-20 का मैच शुरू किया है. 2024 में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मैच जीत कर रहेंगे. अब सिर्फ जनता के लिए काम करना है. मुझे क्या मिलेगा इसका खयाल नहीं करना है.

बीजेपी ने लिया संकल्प

नासिक में संपन्न हुए इस प्रदेश कार्यकारिणी की 2 दिनों की बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के अलावा महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री, राज्य के केबिनेट मंत्री और भाजपा के राज्य पदाधिकारी आगामी चुनावों के लिए विचार मंथन करने एकत्र हुए. इस विचार मंथन महाविजय 2024 का संकल्प लेते हुए शिंदे गुट के साथ मिलकर आगामी विधानसभा में 200 और लोकसभा में 45 सीटों की जीत का लक्ष्य रखा गया.आपको बता दें कि राज्य में लोकसभा की 48 और विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. इन 48 सीटों में से 45 और 288 में से 200 सीटों की जीत का लक्ष्य रखा गया है

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Chandrashekhar BawankuleDevenedra FadnavisLok sabha election 2024Maha Vijay 2024Mission 200Nashik Maha Vijay 2024 BJP mission 200 announcement by devendra fadnavis and chandrashekhar bawankele for lok sabha vidhan sabha electionVidhan Sabha Election 2024
विज्ञापन