Advertisement

‘…गई भैंस पानी में’, ममता के फैसले पर बीजेपी ने कसा तंज

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भले ही ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वो गठबंधन से अलग होती नजर आ रही है। बता दें कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस की 10-12 सीट की मांग को लेकर नाराजगी जताई। सीट शेयरिंग को लेकर जारी तनातनी के […]

Advertisement
‘…गई भैंस पानी में’, ममता के फैसले पर बीजेपी ने कसा तंज
  • January 24, 2024 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भले ही ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वो गठबंधन से अलग होती नजर आ रही है। बता दें कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस की 10-12 सीट की मांग को लेकर नाराजगी जताई। सीट शेयरिंग को लेकर जारी तनातनी के बीच ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव में उतरेगी। अब इस पर बीजेपी नेता ने भी हमला बोला है।

गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

इस बीच बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि गई भैंस पानी में। घमंडिया या झंडिया? वहीं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस पर कहा कि पीएम मोदी को हराने के लिए ये लोग साथ आए थे। लेकिन घमंडिया गठबंधन में सबको प्रधानमंत्री बनना है। वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इनका निशाना बीजेपी नहीं, कांग्रेस है और इंडिया गठबंधन के नेताओं का दिल एक नहीं है।

क्या बोलीं ममता?

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने जो प्रस्ताव दिए थे, उन्होंने(कांग्रेस ने) सभी ठुकरा दिए। मेरा प्रस्ताव नहीं माना इसलिए अब हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। ममता ने आगे कहा कि राहुल गांधी की रैली हो रही है, उसको लेकर हमें सूचना नहीं दी, जबकि हम इंडिया गठबंधन में हैं।

इससे पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को 10-12 लोकसभा सीटों की ‘अनुचित’ मांग का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर चर्चा में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी। टीएमसी ने राज्य में कांग्रेस को केवल दो सीट देने की पेशकश की, जिसे कांग्रेस ने ठुकरा दिया।

Advertisement