कर्नाटक चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेगी बीजेपी, कल बेंगलुरु में होगी बैठक

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी समीक्षा बैठक करेगी. यह बैठक कल यानी गुरुवार को राजधानी बेंगलुरु में होगी. बताया जा रहा है कि बैठक दो हिस्सों में होगी. पहली बैठक सुबह होगी, जिसमें भाजपा के सभी विधायक शामिल होंगे. वहीं दूसरी बैठक दोपहर में होगी, जिसमें हारे हुए प्रत्याशी शामिल होंगे.

प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा तेज

जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. उधर, चुनाव में हार के बाद अब कर्नाटक में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा जोरो पर है. अभी नलिन कुमार कटील के पास यह जिम्मेदारी है.

चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार

बता दें कि पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह का सामना करना पड़ा था. बीजेपी राज्य की कुल 224 सीटों में सिर्फ 66 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 135 सीटें जीतते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया था. इसके बाद दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

Tags

BengalurubjpBJP review meetingindia newsKarnataka ElectionKarnataka Election bjpkarnataka electionskarnataka vidhan sabha election
विज्ञापन