नई दिल्ली. राफेल डील पर कांग्रेस के सवालों का जवाब भारतीय जनता पार्टी सोमवार को 70 प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर देगी. सोमवार को भारत के 70 अलग-अलग शहरों में भाजपा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेगी. इन संवाददाता सम्मेलनों में सत्तारूढ पार्टी भाजपा राफेल डील पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
गौरतलब हो कि हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है. हिंदी पट्टी के तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस के तेवर बदल गए है. 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस एनडीए सरकार को राफेल डील के मामले पर घेरने में जुटी है. शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि राफेल डील में जब भी जांच होगी तब दो ही नाम सामने आएगा पहला नरेंद्र मोदी और दूसरा अनिल अंबानी का.
वहीं दूसरी ओर राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए सरकार को क्लीन चिट दे दी है. लेकिन कोर्ट से मिले क्लीन चिट पर पीएसी चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राफेल डील में एनडीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गलत रिपोर्ट पेश की जो देश की जनता के लिए काफी खतरनाक है. कांग्रेस बार-बार सरकार से मांग सीएजी रिपोर्ट की मांग कर रही है. राहुल गांधी ने अपने साफ सरकार से जवाब मांगते हुए कहा था कि सीएजी की रिपोर्ट संसद की पीएससी में क्यों नहीं पेश की गई.
राफेल डील मामले पर विपक्ष के हमलावर होने पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस को पंचिंग बैग समझती है. अब सोमवार को होने वाले प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भाजपा कांग्रेस के षडयंत्रों का राज खोलेगी. बता दे कि उसी दिन राजस्थान और मध्य प्रदेश मे कांग्रेस की नए सरकार के मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे.
आज रविवार के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। साथ…
मेघालय के एक चर्च में धार्मिक नारे लगाने के आरोप में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर…
जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और हादसे का…
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…