Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में BJP संसदीय बोर्ड की मीटिंग आज, त्रिपुरा के उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

दिल्ली में BJP संसदीय बोर्ड की मीटिंग आज, त्रिपुरा के उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

त्रिपुरी में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी जोरों पर है. आईपीएफटी (इंडिजीनस पिपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही भारतीय जनता पार्टी आज होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.

Advertisement
BJP candidates for tripura election
  • January 27, 2018 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीता का परचम लहराने के बाद अब बीजेपी ने त्रिपुरा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके चलते शनिवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें बीजेपी उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाने की संभावना है. आज उम्मीदारों के नाम पर मुहर लगने के बाद बीजेपी 28 जनवरी को बीजेपी और आईपीएफटी (इंडिजीनस पिपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) अपना साझा घोषणा पत्र का ऐलान करेगी.

बता दें गुरुवार को बीजेपी ने आईपीएफटी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. सीटों की बात करें तो राज्य की 60 सीटों में से 51 पर बीजेपी और 9 सीटों पर आईपीएफटी चुनाव लड़गी. गौरतलब है कि चुनाव आयोग त्रिपुरा में चुनाव की तारीख की घोषणा कर चुका है. यहां 18 फरवरी को वोटिंग है. बीजेपी और आईपीएफटी की योजना यहां 1993 से पांव जमाए लेफ्ट फ्रंट को सत्ता से बेदखल करना है.

आईपीएफटी सुप्रीमो एनसी देबबर्मा ने बताया कि यह स्पष्ट है कि बीजेपी यहां पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने वाली है. बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी की पैठ शहरी लोगों के बीच है. इसके बावजूद बीजेपी ने त्रिपुरा की मुख्य आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन करने की रणनीति बनाई है.

यह भी पढ़ें-Assembly Election 2018: त्रिपुरा में 18 और मेघालय- नागालैंड में 27 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव, 03 मार्च को आएंगे तीनों राज्यों के नतीजे

BJP अध्यक्ष अमित शाह पर बरसे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, बताया बिना दिमाग वाला आदमी

 

Tags

Advertisement