September 17, 2024
  • होम
  • मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताने पर BJP ने राहुल को घेरा, कहा- ऐसी बातें कहना उनकी मजबूरी

मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताने पर BJP ने राहुल को घेरा, कहा- ऐसी बातें कहना उनकी मजबूरी

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त 10 दिन के अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान वे अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी बात रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच अब राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताया है. कांग्रेस नेता के इस बयान से भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है. बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने कहा है कि जिस मुस्लिम लीग ने देश का बंटवारा कराया, राहुल उसे धर्मनिरपेक्ष पार्टी बता रहे हैं. मालवीय ने कहा कि ऐसा कहना अब राहुल गांधी की मजबूरी बन गई है.

वायनाड में स्वीकार्यता के लिए ऐसा कहना मजबूरी

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता का ऐसा कहना उनकी मजबूरी हो गई है. मालवीय ने ट्वीट कर कहा, ‘जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार थी, वह राहुल के मुताबिक सेक्युलर पार्टी है. वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए यह उनकी मजबूरी है.’ बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 का लोकसभा चुनाव दो संसदीय सीट से लड़ा था. जिसमें उन्हें अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि वायनाड से बड़े अंतर से जीतकर वे संसद पहुंचे थे. हालांकि, इसी साल मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई.

राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को लेकर क्या कहा है?

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में बड़ा बयान दिया. वे नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों के सवाल के जवाब दे रहे थे, इसी दौरान उनसे केरल में मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को लेकर सवाल किया गया. राहुल ने जवाब में कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है. मुझे लगता है कि सवाल पूछने वाले व्यक्ति ने मुस्लिम लीग के बारे में सही से अध्ययन नहीं किया है. नेशनल प्रेस क्लब में मौजूद पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से विपक्षी एकता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नियमित रूप से सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में काफी अच्छा काम हो रहा है. यह काफी जटिल काम है क्योंकि ऐसे कई राज्य हैं जहां पर हम विपक्ष के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इसी वजह से थोड़ा बहुत समझौता करना होगा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि यह (भाजपा के खिलाफ महागठबंधन) होकर रहेगा.

राहुल गांधी नफरत की दुकान चलाने निकले हैं- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की अमेरिका यात्रा पर बोली बीजेपी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन