Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मूर्तियां गिराने पर बोली बीजेपी- CPI ने कूड़े में फेंकी थीं बापू और नेहरू की फोटो

मूर्तियां गिराने पर बोली बीजेपी- CPI ने कूड़े में फेंकी थीं बापू और नेहरू की फोटो

बीजेपी के त्रिपुरा के नेशनल एक्सक्यूटिव कमेटी मेंबर इंचार्ज सुनील दयोधर ने सीपीआई पर हमला बोला. दयोधर ने त्रिपुरा में गिराई गई लेनिन की मूर्ति के बाद ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के पहले मुख्यमंत्री बीजेपी के त्रिपुरा के नृपेन चक्रवर्ती ने तो महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की फोटो हटवा दी थी.

Advertisement
BJP Sunil Deodhar
  • March 7, 2018 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल में ही त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद राजनीति में भूचाल आ गया है. इसके बाद राजनीति पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप लगने का सिलसिला शुरू हो गया. इस बार बीजेपी के त्रिपुरा के नेशनल एक्सक्यूटिव कमेटी मेंबर इंचार्ज सुनील दयोधर ने सीपीआई (एम) पर हमला बोला है. दयोधर ने कहा कि वो सीपीआई को याद दिलवा देना चाहते हैं कि कैसे त्रिपुरा के पहले मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की फोटो सभी सरकारी कार्यलयों से हटवाई थी.

सुनील दयोधर ने ट्विटर पर लिखा कि सीताराम येचुरी को सभी को बताना चाहिए कि कैसे 1978 में त्रिपुरा के पहले सीएम नृपेन चक्रवर्ती ने आदेश जारी किया था कि सभी सरकारी कार्यलयों में से महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की फोटो हटाएं. इतना ही नहीं बाद में उन फोटो को कूड़ा घर में भी रखा गया था. बता दें सुनील दयोधर मूल रूप से महाराष्ट्र से हैं जो बीजेपी के लिए त्रिपुरा में जीत के लिए उन अहम चेहरों में से एक हैं जिन्होंने त्रिपुरा में जीत दिलवाने में सहायक साबित हुए. 25 सालों के वामपंथी गढ़ का सफाया करने वाले सुनील दयोधर पिछले काफी समय से त्रिपुरा में जमीनी स्तर पर जुड़कर काम कर रहे हैं. सुनील दयोधर ने त्रिपुरा में बीजेपी के लिए कई कैंपेन किये.

52 वर्षीय सुनील पिछले काफी समय से आरआरएसएस से जुड़े रहे हैं. इतना ही नहीं ये बीजेपी के लिए इसीलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में सुनील पीएम मोदी के कैंपेन मैनेजर रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य के बेलोनिया कस्बे में सोमवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे के साथ बुल्डोजर से लेनिन की मूर्ति गिरा दी. राज्य में हिंसा की घटनाओं के देखते हुए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई थी.

गुजरात में प्रवीण तोगड़िया की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बताया हत्या की साजिश

UP विधानसभा में बोले CM योगी आदित्‍यनाथ- ईद नहीं मनाता, मुझे हिन्‍दू होने पर गर्व है

लेनिन-पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने से PM मोदी नाराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह से की बात, सख्त कार्रवाई के निर्देश

Tags

Advertisement