मुंबई: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल खबर है कि बांद्रा स्थित उनके दफ्तर पर उन्हें जान से मारने की धमकी वाला खत मिला है. खत में लिखा गया है कि आशीष शेलार के ‘टुकड़े-टुकड़े’ कर दिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार आशीष शेलार के ऑफिस में आने वाले इस खत में बीजेपी और शिंदे गुट के खिलाफ भी काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
धमकी भरा खत लिखने वाले अज्ञात शख्स ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ऑफिस के लेटर बॉक्स में इसे ड्राप किया है. मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बांद्रा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक साल पहले भी बीजेपी नेता आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. शेलार ने बताया था कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई थी. एक्शन लेते हुए पुलिस ने धमकी देने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि आशीष शेलार से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय के लैंडलाइन फोन नंबर पर आरोपी ने कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इसकी शिकायत नितिन गडकरी के कार्यालय की ओर से नागपुर पुलिस को दी गई थी. इसके अलावा गडकरी के कार्यालय को भी आरोपी ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
पुलिस की मानें तो कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद अपराधी और गैंगेस्टर जयेश कांता ने यह धमकी भरा कॉल किया था. गैंगस्टर ने केंद्रीय मंत्री से जान बख्सने के बदले में 100 करोड़ रुपए मांगे थे. हाल ही में कोर्ट ने मर्डर का दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…